G-20 Summit Delhi: जी20 सम्मेलन से पहले दिल्ली मेट्रो के पांच स्टेशनों पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे
News Online SM
Sachin Meena
New Delhi
जी20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और कई स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक स्लोगन लिखे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस हरकत में आई गई है।
दिल्ली पुलिस द्वारा महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे हटाए जाने के वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर किसी ने लिख दिया है कि ‘खालिस्तान भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी के खिलाफ है।’ सुरक्षा की लिहाज से चिंता की बात यह है कि जी20 सम्मेलन से ठीक पहले इस घटना की वजह से दिल्ली पुलिस सकते में है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिख दिए।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। हम इसमें दिल्ली पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।”
यह घटनाक्रम दिल्ली में नौ और दस सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हुआ है।