“आप” के द्वारा लाए गए बिल्डिंग सेक्शन प्लान से टूटी गरीबों की कमर : राजा इकबाल सिंह
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम में बिल्डिंग सैंक्शन प्लान की दरे बढ़ाने के लिए जो प्रस्ताव आम आदमी पार्टी लेकर आई है, उसे सिर्फ बड़े और विशाल बिल्डिंग बनाने वाले लोगों को ही फायदा होगा, जबकि इस प्लान से छोटे मकान मालिक जैसे तमाम लोगों को केवल नुकसान ही उठाना पड़ेगा।
इस प्रस्ताव के लागू हो जाने पर छोटे मकान बनाने वाले लोगों को बिल्डिंग सैंक्शन प्लान के साथ रेगुलेटरी चार्ज कई गुना बढ़ जाएगा, जिसे सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा मिलेगा ,गरीब लोग नक्शा पास करवाने से बचेंगे,और दिल्ली में इससे अवैध निर्माण में बेहताशा वृद्धि हो जाएगी। जहां एक और आम आदमी पार्टी यह कहती है कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है, और दूसरी तरफ दिल्ली की जनता पर अतिरिक्त बोझ लगातार लगाए जा रही है।