कांग्रेस ने अमित मलिक और जितेंद्र कोचर को सौंपी नई जिम्मेदारी
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली :
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को सभी स्तरों पर चुस्त दुरस्त करने की कवायत तेजी से शुरु कर दी है। इसी दिशा में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने दिल्ली नगर निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर और दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी।
इसके साथ ही लवली ने मंगलवार को जारी एक बयान में अमित मलिक को युवक कांग्रेस, एनएसयूआई व कांग्रेस से संबधित अग्रिम संगठनों का प्रभारी नियुक्त किया है। और वहीं दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को प्रभावी रुप से चलाने व सदन में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए जितेन्द्र कुमार कोचर को निगम का प्रभारी बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही कोचर प्रदेश कांग्रेस के प्रशासनिक कार्यो के प्रभारी भी होंगे।