Delhi : मुखर्जी नगर में 20 कोचिंग सेंटर सील MCD ने लिया एक्शन

News Online SM

Sachin Meena

दिल्ली (Delhi) में कोचिंग सेंटर (Coaching Centre) अब स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा लिए गए एक्शन में मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) में 20 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है.

यह कोचिंग यहां बेसमेंट्स में चल रहे थे. वही अन्य 80 कोचिंग सेंटर को भी नोटिस दे दिया गया है. हाई कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने यह एक्शन लिया है. बता दें कि मुखर्जी नगर में कुल 583 कोचिंग सेंटर हैं और जिनमें सिर्फ 67 के पास ही फायर एनओसी है.

इसी साल 15 जून को मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा की कमी सुर्खियों में आई थी. जिसमे एक कोचिंग सेंटर में लगी आग की घटना में 61 स्टूडेंट घायल हो गए थे. आग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी जिसमें आग बुझाने वाले उपकरण काम नहीं कर रहे थे और साथ ही कोचिंग के सकरे होने के कारण स्टूडेंट्स को अपनी जान बचाने के लिए रस्सी के सहारे कूद कर खुद को बचाना पड़ा था. इसे देखते हुए हाई कोर्ट ने 25 जुलाई को आदेश जारी कर कहा था कि फायर डिपार्टमेंट की एनओसी के बिना चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों को बंद किया जाए. जिसके बाद निगम ने कोचिंग सेंटरों को नोटिस भेजने का सिलसिला शुरू किया. जिसमें यह देखा गया कि ये कोचिंग सेंटर मास्टर प्लान- 2021 के शर्तों का पालन कर रहे हैं या नहीं.

एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक 400 कोचिंग सेंटर की पहले ही पहचान कर ली गई है. पहले चरण में बेसमेंट्स में चल रहे कोचिंग सेंटरों को सील किया जा रहा है. इसके बाद दूसरे चरण में उन कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी जो नोटिफाइड सड़कों पर हैं.

एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार नॉर्थ दिल्ली में ज्यादातर कोचिंग सेंटर, मुखर्जी नगर, विजय नगर और क्रिश्चियन कॉलोनी में है. वहीं साउथ दिल्ली में बेर सराय, कालू सराय, जीया सराय, मुनिरका और जेएनयू के आसपास के कुछ इलाकों में हैं. पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मी नगर भी प्राइवेट कोचिंग सेंटर का हब है. सेंट्रल दिल्ली में करोल बाग और राजेंद्र नगर में भी कोचिंग सेंटर काफी अधिक हैं. इनमें से कुछ ही मुख्य रोड पर संचालित हो रहे हैं. जबकि बड़ी संख्या में संकरी गलियों में बने भवनों की ऊपरी मंजिलों पर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *