Surya Grahan 2023: अमावस्या तिथि के दिन लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
News online SM
Sachin Meena
हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाओं में गिना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य ग्रहण के प्रभाव से न केवल सभी राशियों के जीवन में, बल्कि देश और विदेश में कई प्रकार के बदलाव आते हैं.
बता दे कि इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 के दिन लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन सर्व पितृ अमावस्या तिथि भी पड़ रही है. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान व्यक्ति को कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. ज्योतिष गणना के अनुसार, सर्व पितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लगने से चार राशियों को बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है.
आइए जानते हैं, किन-किन राशियों को रहना होगा, सूर्य ग्रहण के दौरान सावधान? सूर्य ग्रहण 2023 तिथि और समय वैदिक पंचांग के अनुसार, वर्ष 2023 का अंतिम सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर के दिन लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार रात 08:34 से शुरू होगा और रात्रि 02:25 पर समाप्त हो जाएगा. राहत की बात यह है कि भारत में सूर्य ग्रहण दर्शनीय नहीं होगा, जिस वजह से सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा.
लेकिन इसका प्रभाव राशियों पर जरूर पड़ेगा. सूर्य ग्रहण 2023 के दौरान किन राशियों को रहना होगा सावधान ज्योतिष गणना के अनुसार, वर्तमान समय में सूर्य कन्या राशि में उपस्थित हैं. ऐसे में पांच राशियां ऐसी है जिन्हें, सूर्य ग्रहण के दौरान बहुत ही सावधान रहना होगा. वह राशियां हैं- सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु और मकर.
इस दिन वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में नुकसान हो सकता है. साथ ही सलाह दी जाती है कि वह सूर्य ग्रहण के दिन किसी भी तरह का निवेश न करें अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है. साथ ही सूर्य ग्रहण के दिन किसी को भी बड़ी धनराशि उधार के रूप में ना दें, इससे भी धन हानि की संभावना बढ़ जाएगी. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, ग्रहण के दिन कोई भी शुभ कार्य न करें, ऐसा करने से व्यक्ति पर उल्टा प्रभाव पड़ सकता है. डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.