दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग जल्द ही लेकर आ रहा है कई लाभाविंत पॉलिसी : संजय गहलोत
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत एमसीडी के सफाई कर्मचारियों के उत्थान के लिए कई ऐसी ऐतिहासिक पॉलिसी लेकर आने वाले है जिनसे एमसीडी में कार्यरत सफाई कर्मचारी और बेलदार लाभाविंत होंगे।
दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने कहा कि जो पॉलिसी बनाई जा रही है उसमे जिन सफाई कर्मचारियों को निगम द्वारा टर्मिनेट कर दिया गया है उनकी ड्यूटी पर पुनः बहाली का प्रावधान है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि नियमित नाला बेलदार की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को कॉन्टेक्ट बेस पर नौकरी दी जा रही है जो कि सरासर गलत है और कच्चे नाला बेलदार की मृत्यु होने पर नौकरी का प्रावधान नही है इसलिए पॉलिसी बनाई जा रही है। वहीं निगम में कार्यरत एवजीदार/दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी पिछले 20-25 वर्षों से नियमित नही किये जा रहे इनके नियमित होने की तय समय सीमाबद्ध पॉलिसी भी बनाई जा रही है जिससे एमसीडी में कार्यरत हज़ारों कर्मचारी लाभान्वित होंगे।