कांग्रेस ने मूक-बधिर स्कूल में किए बैंच वितरित
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली ।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने सोमवार को राहुल गांधी द्वारा ‘‘ *नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान* ’’ के संदेश को फैलाने की कड़ी में राहुल द्वारा कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में कारीगरों के साथ बनाऐं गए बेंच सहित अन्य फर्नीचर को प्रमिलाबाई चव्हान मूक बधिर स्कूल, कड़कड़डूमा को प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में डोनेट किए।
इस अवसर पर लवली ने कहा कि कीर्ति नगर मार्केट में राहुल जी के द्वारा बनाए गए बेंचों को प्रयोग की मूक बधिर स्कूल से अच्छी जगह हो नही सकती। उन्होंने कहा कि राहुल जी देश के प्रत्येक गरीब, आश्रित और बेसहारा लोगों की मदद करना चाहते है। उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित किए स्वागत कार्यक्रम के प्रति भी आभार प्रकट किया।
इसके साथ ही दीपक बाबरिया ने कहा कि यह एक मार्मिक पल हैं जब हम असहाय मूक बधिर बच्चों के साथ हम कुछ समय बिता रहे है। वहीं इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के अलावा पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक नसीब सिंह, हरी शंकर गुप्ता, जिला अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू, जितेन्द्र कुमार कोचर, निगम पार्षद समीर मंसूरी, पूर्व निगम पार्षद सुरेन्द्र प्रकाशशर्मा, लक्ष्मणरावत, हरीदत शर्मा, परमिन्दर शर्मा, राजीव शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष दर्वेश अत्री, वर्धमान जैन और संजय शर्मा मुख्य रुप से मौजूद रहे।