दिल्ली के इन इलाकों में 29 और 30 नवंबर को नहीं आएगा पानी, देखें पूरी लिस्ट
News online SM
Sachin Meena
Delhi:रोहिणी समेत कई इलाकों में बुधवार और बृहस्पतिवार को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि केशोपुर और पीरागढ़ी चौक पर पानी के ‘इंटरकनेक्शन’ के बंद रहने के कराण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बुधवार और बृहस्पतिवार को पानी नहीं आएगा.
बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि रोहिणी के सेक्टर, सात, आठ, नौ, 11, 13, 22, 23 और 25, मधुबन चौक, मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी, पश्चिम विहार, मेजर भूपेंद्र सिंह नगर, महावीर नगर, कृष्ण पार्क, जनकपुरी और उनके पास पास के इलाकों में 29 और 30 नवंबर को जलापूर्ति बाधित रहेगी.
बोर्ड ने कहा कि 29 नवंबर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक केशोपुर नाला और पीरागढ़ी (रोहतक रोड) के बीच ‘इंटरकनेक्शन’ के बंद रहने के कारण इन इलाकों में पानी नहीं आएगा या कम दबाव में पानी आएगा.
बोर्ड ने कहा कि लिहाज़ा लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे अपनी ज़रूरत के हिसाब से पानी का भंडारण करके रख लें. उसने कहा कि अनुरोध पर ही पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे.