AAP ने दिल्ली में शुरू किया ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन, घर-घर जाकर लोगों से पूछ रहे ये सवाल

News online SM

Sachin Meena

पार्टी नेता गोपाल राय ने संवाददाताओं से कहा कि ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान आज शुरू किया गया है. इसके तहत आप नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के संबंध में लोगों की राय ली जा रही है और पूछा जा रहा है कि यदि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलाते रहना चाहिए.

आप की दिल्ली इकाई के प्रदेश संयोजक ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से शुरू किए गए अभियान के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की.
गोपाल राय ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की भाजपा की साजिश को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा है। लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा ऐसे मुख्यमंत्री को गिरफ्तार क्यों करना चाहती है जिसने दिल्ली के लिए इतना अच्छा काम किया है.”

इस अभियान के तहत आप के कार्यकर्ता शहर के सभी 2,600 मतदान केंद्र क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों के दस्तखत लेंगे और उनकी राय जानेंगे.


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *