सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस करेगी जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन : लवली
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने प्रदर्शन की तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन से घबराई भाजपा व एनडीए जिस तरीके से लोकतंत्र के मंदिर का अपमान कर रही है वो भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुॅचाने वाली कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के बयान की मांग करना अनुचित मांग नही है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जो लोग आज संसदीय परम्पराओं की बात करते है वो इस बात को भूल रहे है कि इसी संसद में स्व0 जार्ज फर्नाडीस सबूत के तौर पर देसी कट्टा भी संसद में ला चुके है। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि संसद में अपनी बात रखना हर सांसद का अधिकार है।
लवली ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकप्रिय नेता व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के सांसद भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही लवली ने सभी कांग्रेस जनों व आम जनता से आव्हान किया है कि वो भारी से भारी संख्या में जंतर मंतर पर पहुॅचे।