Rajya Sabha Election 2024: RPN सिंह, सुधांशु त्रिवेदी.BJP ने राज्यसभा के लिए 14 नामों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

NEWS ONLINE SM

Sachin Meena

राज्यसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया और राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की. धर्मशीला गुप्ता (बिहार), डॉ भीम सिंह (बिहार), राजा देंवेंद्र प्रताप सिंह (छत्तीसगढ़), सुभाष बराला (हरियाणा), नारायाणा कृष्णासा भांडगे (कर्नाटक), आरपीएन सिंह (यूपी), डॉ सुधांशु त्रिवेदी (यूपी), चौधरी तेजवीर सिंह (यूपी), साधना सिंह (यूपी), अमरपाल मौर्य (यूपी), संगीता बलवंत (यूपी), नवीन जैन (यूपी), महेंद्र भट्ट (उत्तराखंड) और समिक भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल) को उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि बिहार से सुशील मोदी को टिकट नहीं मिला है. बीजेपी की 14 की सूची 13 नए लोगों को राज्य सभा भेजे हैं. सिर्फ सुधांशु त्रिवेदी रिपीट हुए हैं.

राज्यसभा का टिकट काटे जाने पर सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘देश में बहुत कम कार्यकर्ता होंगे जिनको पार्टी ने 33 वर्ष तक लगातार देश के चारों सदनों में भेजने का काम किया हो. मैं पार्टी का सदैव आभारी रहूंगा और पहले के समान कार्य करता रहूंगा.’

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की लिस्ट:

धर्मशीला गुप्ता (बिहार)

डॉ भीम सिंह (बिहार)

राजा देंवेंद्र प्रताप सिंह (छत्तीसगढ़)

सुभाष बराला (हरियाणा)

नारायाणा कृष्णासा भांडगे (कर्नाटक)

आरपीएन सिंह (यूपी)

डॉ सुधांशु त्रिवेदी (यूपी)

चौधरी तेजवीर सिंह (यूपी)

साधना सिंह (यूपी)

अमरपाल मौर्य (यूपी)

संगीता बलवंत (यूपी)

नवीन जैन (यूपी)

महेंद्र भट्ट (उत्तराखंड)

समिक भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल)

इनलोगों को टिकट कटा:

सुशील मोदी, बिहार

सरोज पांडे, छत्तीसगढ़

देवेंद्र पाल वत्स, हरियाणा

निल जैन, यूपी

अनिल अग्रवाल, यूपी

हरनाथ सिंह यादव, यूपी

कांता करदम, यूपी

विजयपाल सिंह तोमर, यूपी

अशोक वाजपाई (यूपी)

जीबीएल नरसिम्हा(यूपी)

सकल दीप राजभर(यूपी)

अनिल बलूनी (उत्तराखंड)

उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर चुनाव, बीजेपी ने दो महिलाओं को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश में सात राज्यसभा की सीटों पर चुनाव था. बीजेपी ने सात सीटों पर प्रत्याशियों के नामों ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में सात उम्मीदवारों में दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने साधना सिंह एवं डॉ संगीता बलवंत पर भरोसा जताया है. भाजपा उम्मीदवारों की सूची को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महिला सशक्तिकरण एवं नारी शक्ति वंदन कानून से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

बंगाल से समिक भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभेंदु ने सराहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *