पीएम उज्ज्वला योजना: केंद्र का बड़ा ऐलान, बढ़ी 300 रुपये सब्सिडी की अवधि, कब तक मिलेगा लाभ?

News Online SM

Sachin Meena

प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली 300 रुपए की छूट की अवधि 31 मार्च 2024 को खत्म हो रही थी, जिसे अब केंद्र ने बढ़ा दिया है। केंद्र के नए निर्णय के तहत 31 मार्च के बाद भी घरेलू का सिलिंडिर मंगाने वाले उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को योजना के तहत छूट का लाभ मिलता रहेगा।

पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर पर 300 रुपये सब्सिडी मिलती है। स्कीम के तहत लाभ की अवधि 31 मार्च 2024 को पूरी हो रही थी, लेकिन केंद्र ने इसे अब मार्च, 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है।

मोदी कैबिनेट ने लिए 6 बड़े फैसले

मोदी कैबिनेट की बैठक में गुरुवार को छह फैसलों पर मुहर लगी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। इसके अलावा कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है। इसमें 285 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही AI मिशन के तहत 10,372 करोड़ रुपए के व्यय से इंडिया AI मिशन को स्वीकृति दी गई है। साथ ही कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय लिया है

दरअसल, केंद्र सरकार के इस फैसले से करीब 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा। इसके तहत पात्र खरीदारों को एक साल में 12 रिफिल तक हर एक LPG सिलेंडर के लिए 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इससे पहले अक्टूबर में सरकार ने लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी थी। सरकार के इस फैसले के बाद वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल खर्च 12000 करोड़ रुपये होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *