गर्मियों में यात्रियों के लिए खुशखबरी,भारतीय रेल बनाएगी राह आसान

News Online SM

Sachin Meena

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 अप्रैल से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 04 अप्रैल से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को बनारस से 13 फेरों के लिये निम्नवत चलाई जायेगी।

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्यान से 12.55 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 4.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मनिकपुर से 10.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.05 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 04 अप्रैल, 2024 से 27 जून, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 00.27 बजे, मानिकपुर से 02.05 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खण्डवा से 14.05 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, ईगतपुरी से 20.50 बजे तथा कल्यान से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03 तथा जनरेटर सह लगेजयान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *