हनुमान जी अपने पूजक को शौर्य, साहस और जीवन शक्ति प्रदान करते है : हर्ष मल्होत्रा
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। शाहदरा स्थित भोलानाथ नगर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज मेरा परम सौभाग्य है की हनुमान जी के आशीर्वाद के रूप में मुझे शोभा यात्रा में उनकी पालकी लेकर चलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा की भगवान हनुमान अपने कौशल और बुद्धि के लिए जाने जाते है। उन्होंने अकेले ही पूरी लंका को जला दिया। यहाँ तक की रावण भी उन्हें नहीं रोक पाया। हनुमान जी शक्तिशाली होने के साथ साथ शांत और सौम्य भी है। हनुमान जी अपने पूजक को शौर्य, साहस और जीवन शक्ति प्रदान करते है। उन्होंने कहा जिस प्रकार उन्होंने राक्षसों का नाश किया है उसी से प्रेरणा लेकर हम भ्रस्टाचार से लड़ेंगे।
कार्यक्रम में शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल, निगम पार्षद भरत गौतम, मण्डल अध्यक्ष संगीता शर्मा, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।