केजरीवाल कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के लिए करेंगे रोड शो : देवेंद्र यादव
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है।
इंडिया गठबंधन समझौते के तहत दिल्ली में कांग्रेस तीन लोकसभा सीट और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे है। पूरी दिल्ली में सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता तक पहुॅचकर सातों उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे है, उससे भाजपा के भ्रम की धुंध धीरे-धीरे साफ हो रही है और दिल्ली की जनता इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार के दौरान दोनो हाथों से स्वागत कर रही है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कल बुधवार, 15 मई को चाॅदनी चैक लोकसभा से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल, उत्तर पूर्वी के उम्मीदवार कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार डा0 उदित राज के समर्थन में दो रोड़ शो करेंगे। पहला रोड़ शो माॅडल टाउन से शुरु होगा और दूसरा रोड़ शो जहांगीर पुरी में होगा। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है, उमंग है, जोश है और जीत का जज्बा है, अब इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एकता का परिचय भाजपा को हराकर ही देंगे।