स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी हुई ये पुष्टि

News Online Sm

Sachin Meena

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था। MLC में उनकी आंख, चेहरे एवं पैर में चोट की पुष्टि हुई है। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है।

दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, मालीवाल के शरीर में कुल 4 जगह चोट के निशान मिले हैं। वह जब मेडिकल कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं तो उन्होंने कहा- उनके सिर में भी चोट लगी है।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार पर अपने साथ मारपीट करने का इल्जाम लगाया है। उनके अनुसार, दिल्ली मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की गई। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में जो FIR दर्ज कराई थी, उसमें उन्होंने विभव कुमार पर उनके पेट, छाती एवं पेल्विस एरिया में पैरों से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था।

वही इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़कर उन्हें बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा, जिस दिन AAP की राज्यसभा सांसद मालीवाल ने सीएम के सहयोगी विभव कुमार पर हमला करने का इल्जाम लगाया था। वही इस घटना से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *