CBSE Class 10 Revaluation 2024 की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

News Online SM

Sachin Meena

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए पुनः मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन छात्रों ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट प्राप्त किए हैं और वो अपनी मार्कशीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे अब अपने अंकों का दोबारा वेरिफिकेशन कराने के लिए cbse.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कक्षा 10वीं सीबीएसई 2024 के रिजल्ट्स के लिए छात्र अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज से रिवैल्यूएशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कक्षा 10वीं सीबीएसई 2024 के रिजल्ट्स के लिए छात्र अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आंसर शीट की फोटोकॉपी के लिए 4 और 5 जून को आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिवैल्यूएशन प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और अपने मार्कशीट की फोटोकॉपी पाई है वही रिवैल्यूएशन के लिए योग्य होंगे.

सीबीएसई कक्षा 10वीं रीवैल्यूएशन 2024 ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
फिर ‘परीक्षा संगम’ लिंक पर
उसके बाद Continue पर
स्कूल (गंगा) विकल्प पर
स्कूल डिजिलॉकर और पोस्ट एग्जाम गतिविधियों का चयन करें
री-चेकिंग एंड री-इवैल्यूएशन टैब पर
नए होमपेज पर ‘Apply verification Class 10’ पर
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर भरें
आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर
आवेदन फार्म का स्क्रीनशॉट लें या डाउनलोड करें
रिवैल्यूएशन के बाद अंकों में कोई बदलाव होता है, चाहे वह बढे़ या कम हो तो उम्मीदवार को अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट जमा करना होगा. फिर उम्मीदवार को एक दूसरी सर्टिफिकेट और मार्कशीट मिलेगी जिसमें उनके रिवाइज्ड ग्रेड को दर्शाए गए होंगे.

इस साल सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा ?

इस साल सीबीएसई 10वीं में कुल 93.6 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जो पिछले साल के 93.12 फीसदी से थोड़ा सुधार हुआ. लड़कियों ने लड़कों से 2.04 फीसदी अधिक प्रदर्शन किया. लड़कियों की कुल पासिंग दर 94.75 फीसदी रही, जबकि लड़कों की पासिंग दर 92.71 फीसदी रही है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर छात्रों की पासिंग दर पिछले साल के 90 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 91.3 प्रतिशत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *