माघ पूर्णिमा पर अपनाएं ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना

News online SM

Sachin Meena

पंचांग के मुताबिक, इस बार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि 24 फरवरी को पड़ रही है। वही माघ पूर्णिमा के दिन शोभन योग बन रहा है.

इस दिन चंद्रमा भी अपनी ही राशि कर्क में होगा. इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है. माघ पूर्णिमा वाले दिन अश्लेषा नक्षत्र है जिसके स्वामी बुध ग्रह हैं. माघ पूर्णिमा पर रवि योग प्रातः 06:53 बजे से शाम 07:25 बजे तक है. इस दिन आयुष्मान, सौभाग्य, रवि पुष्य एवं सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है. एक ही दिन में इतने सारे संयोग बनना बहुत शुभ माना जाता है. इन शुभ संयोग में मां लक्ष्मी की पूजा तथा उपाय करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय
* माघ पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर शाम के समय चंद्रमा की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. जल में अक्षत, सफेद फूल, सफेद चंदन डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इस वक़्त आप चंद्रमा के बीज मंत्र ‘ॐ सों सोमाय नम:’ मंत्र का जाप कर सकते हैं. चंद्रमा के शुभ प्रभाव से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
* माघ पूर्णिमा के दिन सूर्यास्त के पश्चात् माता लक्ष्मी की पूजा करें. उन्हें बताशा, मखाने की खीर, दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इसके अतिरिक्त माता लक्ष्मी के कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. इससे धन लाभ के योग बनते हैं.
* इस दिन सफेद वस्तुओं का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. आप दूध,चावल,सफेद वस्त्र,सुगंधित वस्तुएं जैसे इत्र,परफ्यूम तथा सौंदर्य सामग्री का दान कर सकते हैं. इससे आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *