दिल्ली मेट्रो का दिल्ली वोटर के लिए खास सर्विस का ऐलान
News Online SM
Sachin Meena
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने खास सर्विस का ऐलान किया है.
मतदान के मद्देनजर मेट्रो रेल सुविधा दिल्ली में सुबह चार बजे से शुरू कर दी जाएगी. इस संबंध में कॉरपोरेशन के एक ट्वीट से जानकारी मिली है.
चुनाव के मद्देनजर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने के लिए सरकार और इलेक्शन कमीशन तरह तरह के उपाय करता है. मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाता है. अब इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. मतदान के दिन यानि 25 मई को मट्रो रेल सुविधा सुबह चार बजे से शुरू कर दी जाएगी.
बताया गया कि यह सुविधा सुबह चार बजे से सुबह छह बजे तक आधा घंटे के अंतराल पर चलेगी. इस बाद पूरे दिन सामान्य रूप से मेट्रो का संचालन किया जाएगा.
इस दिन दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रहेगी. मेट्रो स्टेशन और परिसर के बाहर अलग से सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी. दिल्ली के सभी संस्थान बंद रहेंगे. मतदान के दिन सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में अवकाश रहेगा.