अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा दावा किया
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ा दावा किया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार (21 अगस्त) को कहा कि दिल्ली की माताओं-बहनों ने अरविंद केजरीवाल के लिए प्रार्थनाएं की हैं.
उनके लिए व्रत रखा है. आप लोगों की दुआओं से केजरीवाल जल्द ही आजाद होंगे और आप सबके बीच आएंगे.
उन्होंने कहा, ”मैं आज आपसे वादा करती हूं कि जल्द ही केजरीवाल मैदानगढ़ी के इस स्कूल में नए ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे.”
शिक्षा व्यवस्था को लेकर आतिशी का दावा
शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली के मैदानगढ़ी, छत्तरपुर में स्कूल में नए अकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया. उन्होंने आगे कहा, ”जिस मैदानगढ़ी गांव में सड़क बनाने तक की जगह नहीं है, वहां केजरीवाल सरकार ने शानदार 4 मंजिला स्कूल बनाया है. कुछ साल पहले यहां टूटी हुई टिन के कमरे में स्कूल चलता था. माता-पिता अपने बच्चों को यहां दिल पर पत्थर रखकर भेजते थे. लेकिन आज स्थिति बदल गई है. आज मैदानगढ़ी और उसके आस पास के बच्चे यहां विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करेंगे.”
आतिशी ने कहा, ”दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल क्यों भेजा गया? केजरीवाल ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को सुधारकर बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतज़ाम किया. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाकर और सरकारी अस्पतालों को अच्छा करके दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारा. उन्होंने बिजली-पानी मुफ़्त करके जनता को महंगाई की मार से बचाया. महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा देकर उन्हें मजबूत बनाया.”
उन्होंने आगे कहा, ”दिल्ली के लोगों ने एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को अपना मुख्यमंत्री चुना है और उनके जनहित के कामों से परेशान होकर BJP ने केजरीवाल को जेल भेज दिया. लेकिन इसके बावजूद AAP सरकार दिल्लीवालों के काम करती जा रही है.”
सीबीआई के मामले में जेल में बंद हैं केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. इस समय सीएम केजरीवाल सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
उन्हें सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सीएम ने इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आम आदमी पार्टी को ये उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिल जाएगी और वो जेल से बाहर आएंगे.