महापौर ने पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक

 

न्यूज ऑनलाइन एसएम

सचिन मीणा

नई दिल्ली। दिल्ली की मेयर, डॉ.शैली ओबरॉय ने सेंट्रल जोन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु निगम पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की।

 

बैठक में मेयर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और नागरिकों से संबंधित समस्याओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर क्षेत्रीय उपायुक्त सुश्री एंजेल भाटी और अन्य वरिष्ठ जोनल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

पार्षदों ने मेयर को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जैतपुर में स्थानीय पार्षद ने मांस की अवैध दुकानों की बढ़ती हुई संख्या की समस्या से मेयर को अवगत कराया।

 

मेयर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि मांस की अवैध दुकानों का सर्वे करें और इन दुकानों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें। साथ ही अधिकारियों को आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु गंभीर प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

 

जोन के अधिकतर पार्षदों ने कूड़े उठाने वाले ऑटो टिपरों की संख्या कम होने की भी शिकायत की। जोन में कूड़ा उठाने वाली एजेंसी के काम काज को लेकर पार्षदों ने नाखुशी जाहिर की। इस संबंध में मेयर ने कहा कि वह सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं और सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए हर संभव प्रयास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

मेयर ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि जोन में सफाई व्यवस्था में आ रही समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाए। मेयर ने हरिनगर वार्ड में एफसीटीएस लगाने के भी निर्देश दिए।

 

पार्कों की रखरखाव संबंधी पार्षदों की शिकायत पर मेयर ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि सभी वार्डों में ज़रूरत के मुताबिक मालियों की तैनाती की जाए ताकि पार्कों का समुचित रखरखाव किया जा सके। इसके अलावा मेयर ने डार्क स्पॉट की पहचान कर वहां स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरस्त करने के भी निर्देश दिए।

 

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम की आप सरकार दिल्ली के नागरिकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और साफ सफाई के मुद्दे पर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेयर ने अधिकारियों को कहा कि वह स्थानीय पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर काम करें ताकि नागरिकों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही निपटाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *