राम जैसा चरित्र होना चाहिए : श्याम लाल बालगुहेर
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। मयूर विहार स्थित श्रीराम मंदिर में श्री सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित लघु राम चरित्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें त्रिलोकपुरी के विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया व वरिष्ठ समाजसेवी श्यामलाल बालगुहेर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस मौके पर समाजसेवी श्याम लाल बालगुहेर ने कहा कि रामायण का पाठ हमे सिखाता है कि जिस तरह से भगवान राम ने अपने सच्चे आदर्शों पर चल कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है ठीक उसी तरह प्रत्येक मनुष्य को अपने रिश्ते और जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए। साथ ही कहा कि सभी लोग भगवान राम जैसा सुपुत्र,भाई और दयावान व्यक्तित्व चाहते है। वहीं बालगुहेर ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समस्त प्रबुद्ध जनों से आशीर्वाद भी लिया।