आप पार्टी के पूर्व एल्डरमैन समेत कई आप कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

News online SM

Sachin Meena


नई दिल्ली। अन्य राजनीतिक दलों से दिल्ली कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना निरंतर जारी रहा, आम आदमी पार्टी (आप) के कई प्रमुख नेता, गांधी नगर क्षेत्र से अपने समर्थकों के साथ, डीपीसीसी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की उपस्थिति में दिल्ली कांग्रेस में शामिल हुए। बुधवार को डीपीसीसी कार्यालय, राजीव भवन में लवली ने उन्हें कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए कांग्रेस का पटका भेंट किया।

वहीं दिल्ली कांग्रेस में शामिल होने वाले आप नेताओं में प्रमुख थे एमसीडी के पूर्व एल्डरमैन हजीबुल हसन राजू, वार्ड प्रभारी सोशल मीडिया शहजादा समीर, महिला विंग वार्ड प्रभारी ममता शर्मा, किरण कश्यप, नीरज जैकब, दानिश अंसारी, शमशुल कादरी, नसीम अल्वी के साथ साथ कई सैकड़ों कार्यकर्ता ने भी कांग्रेस पार्टी के प्रति अपना भरोसा जताया है।
 
इस अवसर पर लवली ने कहा कि भाजपा और आप सहित अन्य राजनीतिक दलों के कई प्रमुख नेताओं की कांग्रेस में वापसी इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है और प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को प्रभावी ढंग से सेवा करने का अवसर देती है।
उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने वालों को आश्वासन दिया कि उन्हें उनकी राजनीतिक हैसियत के अनुरूप कांग्रेस में उपयुक्त पद भी दिये जायेंगे।
 
इस मौके पर अरविंदर सिंह लवली के साथ कांग्रेस पार्षद हाजी समीर मंसूरी,  जितेंद्र कुमार कोचर, चतर सिंह और इशरत खान भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *