विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में आग से बच्चों की मौत पर राष्ट्रपति व लोकसभा अध्यक्ष ने जताई संवेदना

News online sm

Sachin Meena

दिल्ली के शाहदरा इलाके के विवेक विहार में शनिवार देर रात बेबी केयर सेंटर में लगी आग से सात नवजात शिशुओं की मौत पर राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, दिल्ली के मुख्यमंत्री समेत अनेक बड़े नेताओं ने संवेदना जताई और पीड़ित परिजनों को यह दुख सहने शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट अपनी शोक संवेेदना में कहा,” दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से अनेक बच्चों की मौत की घटना हृदय विदारक है। ईश्वर बच्चों के शोक-संतप्त माता-पिता को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं इस घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

अस्पताल में लगी आग से बच्चों की मौत पर संवेेदना जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने एक्स पर लिखा,” दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में लगी आग से शिशुओं की मौत की घटना अत्यंत दुखद व हृदय विदारक है। ईश्वर से कामना है कि वो दिवंगत आत्माओं काे शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में बच्चों के माता-पिता को इस अपार कष्ट को सहने की क्षमता दें। घटना में घायल होने वालों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

घटना पर शोक जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया,”बच्चों के अस्पताल में आग की घटना हृदय विदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम सब उनके साथ खड़े हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारी घटना में घायल बच्चों को इलाज मुहैया कराने में लगे हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जो भी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

गौरतलब है कि शनिवार देर रात विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई थी। इस घटना में सात बच्चों की मौत हो गई और पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। अस्पताल के मालिक पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल वह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *