MCD राजस्व में बढ़ोतरी मामले पर आमने सामने आप भाजपा
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम में राजस्व बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा है कि यह सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार के कारण संभव हो पाया है। वहीं, दूसरी तरफ निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नागरिकों पर अतिरिक्त कर का बोझ डाला है, ऑक्यूपेंसी फैक्टर, ऐज फैक्टर सहित सभी फैक्टर को बढ़ा कर इसमें कहीं 10 प्रतिशत तो कहीं 20 प्रतिशत तक संपत्तिकर में बढ़ोतरी की है।
दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजस्व बढ़ाने के मामले में इतिहास रच दिया है। एमसीडी में ‘आप’ सरकार बनने के बाद संपत्तिकर से आय करीब 418 करोड़ रूपये बढ़ गई है। एमसीडी को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में संपत्तिकर से आय 1113 करोड़ रुपए हुई है।
दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी। महापौर डॉ शैली ओबरॉय
ने कहा कि यह सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार के कारण संभव हो
पाया है। दिल्ली नगर निगम में पिछली सरकारें जो इतने समय में भी नहीं कर पाईं, वह काम चंद महीनों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कर दिखाया है। दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाती हूं कि अब एमसीडी में ‘आप’ सरकार आ चुकी है। जनता के पैसे का इस्तेमाल लोगों को सुविधाएं देने में किया जाएगा। नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि यह राजस्व को बढ़ाने की ओर एक शुरुआत है। सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन के तहत दिल्लीवासियों से किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा।
वहीं, उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि एमसीडी का राजस्व बढ़ाने के लिए शिविर लगाए गए, ताकि लोग आसानी से संपत्तिकर जमा कर सकें।
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि ‘आप’ की सरकार आने के बाद मात्र तीन महीनों में एमसीडी में पहली बार 1113 करोड़ के हाउस टैक्स कलेक्शन के साथ 400 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बढोतरी हुई है। जबकि भाजपा के शासन काल में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 539 करोड़ और केवल 100 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ वर्ष 2022-23 में 695 करोड़ का हाउस टैक्स कलेक्शन था। उन्होंने कहा कि मात्र तीन महीनों में दिल्लीवालों ने साबित कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल पर उनका भरोसा अब भी कायम है। इसके लिए मैं दिल्लीवालों का दिल से शुक्रगुज़ार हूं। मुझे विश्वास है कि अगले 3-4 सालों में एमसीडी को दिल्ली सरकार की तरह बजट के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और एमसीडी भी लाभ में काम करेगी।
————-बॉक्स में ————
- भाजपा के वक़्त लोग टैक्स नहीं देते थे : केजरीवाल
बता दें कि इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पहले भाजपा के वक़्त लोग टैक्स नहीं देते थे। उन्हें लगता था कि उनका दिया हुआ टैक्स चोरी हो जाएगा। अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लोग ख़ुद ही आगे बढ़कर टैक्स देने लगे हैं। उन्हें भरोसा है कि अब ईमानदार सरकार है और उनका दिया पाई पाई लोगों के विकास पर खर्च होगा।
- महापौर और पाठक के बयान को भाजपा ने बताया भ्रामक एवं आंकड़ों का खेल
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह एवं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक एवं महापौर डॉ शैली ओबरॉय द्वारा आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में संपत्ति कर राजस्व बढ़ने पर दिए गए बयान को भ्रामक एवं आंकड़ों का खेल बताया है और कहा है कि आम आदमी पार्टी ने राजस्व बढ़ाने के लिए ना सिर्फ सम्पति कर फैकटरों में वृद्धि की, छूट की दर को 15 प्रतिशत से घटा कर 10 प्रतिशत किया बल्कि सम्पति कर विभाग से व्यापारी एवं नागरिक संगठनों पर दबाव डाला। सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली नगर निगम जनता पर अतिरिक्त संपत्ति कर का बोझ डालकर संपत्तिकर में बढ़ोतरी की वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है। आम आदमी पार्टी इस बात की शाबाशी लेना चाहती हैं कि उनके द्वारा किए गए प्रयासों से दिल्ली नगर निगम ने पहली तिमाही में संपत्तिकर के रूप में 1113 करोड़ रुपये प्राप्त किया है जबकि आम आदमी पार्टी नागरिकों पर अतिरिक्त कर का बोझ डाल कर उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का कार्य कर रही है। वहीं, प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि सम्पति कर राजस्व देने वाली जनता आम आदमी पार्टी एवं महापौर से जानना चाहती है कि पार्कों का, सड़कों का रखरखाव क्यों नहीं हो रहा और निगम ने नालियों एवं नालों की सफाई क्यों नहीं कराई जिस वजह से हल्की बारिश में भी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।