इंधन बचाओ पर्यावरण बचाओ मैराथन दौड़ एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली । श्री गीता जयंती समारोह समिति एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पूर्वी दिल्ली के नेशनल विक्टर स्कूल में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया।
वहीं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से जनता तक पर्यावरण को बचाए रखने के लिए आम जनमानस तक संदेश पहुंचाना था।
इसके साथ ही विवेकानंद स्कूल में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जहां मैराथन दौड़ को झंडी दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम मौजूद रहे।
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क एवं परिवहन हर्ष मल्होत्रा ने चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय गोयल भी मौजूद रहे ।