Delhi: मुख्य मार्गों पर लगे बड़े होर्डिंग वैध या अवैध, अब ऐसे होगी पहचान
न्यूज़ ऑनलाइन एस एम. सचिन मीणा. नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में प्रचार के लिए मुख्य मार्गों पर लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग वैध हैं या फिर अवैध, ऐसे होर्डिंगों की पहचान अब आसान बना दी गई है। दिल्ली नगर निगम के विज्ञापन विभाग के प्रमुख अमित कुमार ने बताया कि ऐसे होर्डिंग पर या तो स्टीकर लगा होता है या फिर एक छोटा सा बोर्ड लगा दिया जाता है, जिस पर निगम द्वारा अलॉट की गई साइट, तिथि, जोन का नाम, विज्ञापन कंपनी का नाम, संपर्क आदि की जानकारी अंकित होती है।ऐसे कर सकते हैं पहचान
उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम में 12 जोन हैं और हर जोन में पारदर्शी तरीके से कार्य करना बड़ी चुनौती का कार्य है। देखा गया है कि कई इलाकों में अवैध तरीके से प्रचार प्रसार करने के इरादे से होर्डिंग लगाए जाते हैं। कई जगह से शिकायतें मिलने के बाद विज्ञापन विभाग के निरीक्षक मौके पर जायजा लेने जाते हैं और अवैध पाने पर उन्हें उतार कर आते हैं और नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी करते हैं। अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से ऐसे होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ पहले नोटिस भेज रहें हैं और यदि फिर भी ऐसे अवैध प्रचार नहीं रोका जाता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी तक भी दर्ज करवाई जाती है।