पूर्व निगम पार्षदों ने सैंकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस का थामा दामन


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

भाजपा, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों से कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों का सिलसिला थम नही रहा है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद पृथ्वी सिंह राठौर व राजीव वर्मा और जय प्रकाश चौहान ने अपने सैंकड़ो साथियों के एक संवाददाता सम्मेलन में काग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।  
इस मौके पर पूर्व विधायक डा0 बिजेन्द्र सिंह व मुकेश शर्मा, जितेन्द्र कुमार कोचर व पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण रावत भी मौजूद थे। लवली ने पार्टी में शामिल होने वालों को कांग्रेस का पटका पहनाकर इनका पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद सिक्ख संगत ने अरविन्दर सिंह लवली और मुकेश शर्मा को सम्मान स्वरूप सरोपा भेंट किया।
लवली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बुधवार से वो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के यहां स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र में जाकर संवाद शुरु कर रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगरविधानसभा जिसका लम्बे समय तक स्व0 डा0 ए0के0 वालिया ने प्रतिनिधित्व किया था। उस विधानसभा के चारों ब्लाकों से मैं शुरुआत कर रहा हूॅ। उन्होंने कहा कि स्व0 डा0 वालिया ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए न केवल अभूतपूर्व काम किए थे बल्कि उनके कार्यकाल में नए अस्पताल बने थे और नए अस्पताल बनाने के लिए जमीन ली गई थी। उन्होंने इस कार्यक्रम को डा0 ए0के0 वालिया को समर्पित करते हुए कहा कि यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लवली ने कहा कि दिल्ली की आम जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति न केवल विश्वास बढ़ रहा है बल्कि आज कांग्रेस का कार्यकर्ता फक्र से सिर ऊंचा करके चल रहा है।
डा0 बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि लवली के अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है और आज दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर पार्टी का न केवल प्रचार कर रहे है बल्कि मरने मिटने को तैयार है। उन्होंने पृथ्वी सिंह राठोर व राजीव वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनो का फैसला स्वागत योग्य है।
संवाददाता सम्मेलन के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल किया गया व इस मौके पर मुकेश शर्मा के अलावा सुरेन्द्र कुमार और जेपी पंवार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *