प्रदूषण बढ़ने पर मंत्री गोपाल राय ने आईएएस अश्विनी कुमार पर फोड़ा ठीकरा : कपूर
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली । दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषण नियंत्रण पर निराश करने के बाद आज सुबह से ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भ्रमात्मक रणनीति पर उतर आए हैं। सुबह राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा, लेकिन जब जनता से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने अपनी निर्णय लेने की विफलताओं को छिपाने के लिए अधिकारियों पर आरोप लगाने और दुर्व्यवहार करने की दिल्ली सरकार की पुरानी रणनीति का सहारा लिया। पिछले कई मौकों की तरह मंत्री गोपाल राय ने स्मॉग टावर के बंद होने का दोष आईएएस अश्विनी कुमार पर मढ़ने की कोशिश की है, लेकिन दिल्ली की जनता गोपाल राय से जानना चाहती है कि यदि अश्विनी कुमार ने फरवरी मे फंड कटौती कर दी थी तो वह स्मॉग टावर के मुद्दे पर अब तक चुप क्यों रहे ?
दूसरी बात ये है कि दिल्ली के लोग गोपाल राय से जानना चाहते हैं कि स्मॉग टावर किसकी वैज्ञानिक अनुशंसा पर स्थापित किया गया था और लगभग 2 वर्षों तक स्मॉग टावर चलाने वाली एजेंसी ने क्या रिपोर्ट दी है।