आम आदमी पार्टी ने सदन की गरिमा को किया तार-तार : राजा इक़बाल सिंह


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि निगम के सदन में जहाँ आम नागरिकों के हितों व विकास कार्यों पर चर्चा होनी चाहिए वहाँ पर आम आदमी पार्टी अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए चर्चा से भागते नज़र आती है। आम आदमी पार्टी ने निगम सदन में शोक प्रस्ताव की परम्परा को भी तार तार कर दिया। आम आदमी पार्टी ने अपना शोक प्रस्ताव रखने के बाद नेता विपक्ष को शोक प्रस्ताव पढ़ने का मौक़ा तक नहीं दिया और जिस प्रकार शोक प्रस्ताव निगम सदन में रखा गया वो पूर्णतः ग़लत था। इस पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने पर आम आदमी पार्टी की महापौर निगम सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर कर चली गई और सदन जब दोबारा प्रारंभ हुआ तो आम आदमी पार्टी की महापौर ने विरोध प्रदर्शन के बीच में बिना चर्चा से सीधा एजेंडा पास करवा दिया। ये पूरा घटनाक्रम यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी नागरिकों के हितों में लिए जाने वाले फैसलों पर चर्चा नहीं करना चाहती।
निगम सदन में केजरीवाल सरकार द्वारा अपने बजट में दिल्ली नगर निगम को कूड़े के पहाड़ों के निस्तारण के लिए 850 करोड़ रुपये ऋण देने के वादा पर, ट्रांसफर ड्यूटी में बढ़ाएं गए 1% कर के करण नागरिकों पर पड़े बोझ पर, मच्छरजनित डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप पर, डीबीसी कर्मचारियों की हड़ताल पर व स्थायी समिति व वार्ड समिति के चुनावों पर चर्चा होनी थी मगर आम आदमी पार्टी की महापौर व पार्षद इन चर्चाओं से भागते नज़र आए और बताया कि निगम सदन में दिल्ली में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए भी महत्वपूर्ण चर्चा होनी थी। इस चर्चा से बचने के लिए आम आदमी पार्टी ने सदन नहीं चलने दिया व महापौर इतनी संवेदनशील चर्चा पर बात करने से भागते नज़र आयी। उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने अभी तक cyphenothrine डी-लार्वा मच्छर रोधी दवाएँ अभी तक नहीं ख़रीदी है इतना ही नहीं निगम द्वारा अभी तक मात्र 12,000 लीटर केरोसिन ही ख़रीदा गया है। जबकि आम आदमी पार्टी के आंकड़ों के अनुसार 5,68,000 घरों में भी केरोसिन और cyphenothrine का छिड़काव किया गया है ये दावे केवल काग़ज़ी दावे हैं। उन्होंने बताया कि एक ओर आम आदमी पार्टी मच्छर विरोधी दवाइयां नहीं ख़रीद रही है वहीं दूसरी ओर ये लोग बड़े बड़े विज्ञापनों के माध्यम से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं और निगम का पैसा नागरिक को जागरूक करने में नहीं विज्ञापनों में पर बर्बाद किया जा रहा है। निगम सदन में स्थायी समिति व वार्ड समिति के चुनावों को लेकर चर्चा होनी थी मगर आम आदमी पार्टी इन चुनावों पर चर्चा करने से लगातार भागते नज़र आ रही है। उन्होंने बताया कि पिछले सदन में भी भाजपा पार्षदों द्वारा स्थायी समिति व वार्ड समिति के चुनावों पर चर्चा करने के लिए मुद्दा उठाया गया था तब भी आम आदमी पार्टी आज की तरह भागती नज़र आयी थी। राजा इकबाल सिंह ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर चर्चा करने से बचने के लिए आम आदमी पार्टी की महापौर सदन से भाग गई। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी को नागरिक हितों से कोई सरोकार नहीं है ये लोग बस चुनावों में बड़े बड़े वादे करते हैं और समय आने पर उन वादों को पूरा करने से भागते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *