जनवरी 2024 से सिम कार्ड के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन प्रक्रिया खत्म हो जाएगी
News online SM
Sachin Meena
1 जनवरी से टेलीकॉम कंपनियों के लिए नए रूल लागू हो जाएंगे. अगले साल से नया सिम खरीदने पर केवल डिजिटल KYC होगी. 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. पूरे देश में नए नियम लागू करने की जिम्मेदीर टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) पर है.
इसके तहत टेलीकॉम कंपनियां सिम कार्ड कस्टमर्स की केवल e-KYC करेंगी. अभी तक फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के जरिए भी वेरिफिकेशन की जाती है.
नए नियमों में सरकार ने सिम कार्ड वेंडर्स की वेरिफिकेशन को अनिवार्य किया है. इसके अलावा बल्क सिम कनेक्शन का सिस्टम खत्म कर दिया है. इसकी जगह बिजनेस कनेक्शन देने का नियम होगा.
1 जनवरी से डिजिटल नो योर कस्टमर यानी e-KYC लागू हो जाएगी. सिम खरीदने वालों को डिजिटल वेरिफिकेशन सिस्टम से गुजरना होगा. अगर कोई डीलर ऐसा नहीं करता है तो उसके ऊपर 10 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है. सिम बदलने के मामले में SMS फैसिलिटी चालू होने के 24 घंटे के अंदर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी.