आप” पार्टी व्यापारियों से एफ.ए.आर. की फीस पर न ले कोई भी जुर्माना : राजा इकबाल सिंह
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर राजा इकबाल सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के दिल्ली में व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करने वाले डी-सीलिंग के फैसले का स्वागत किया।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली का व्यापारी वर्ग पिछले छः वर्ष से सीलिंग एवं कोरोना की दोहरी मार झेल रहा है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला निश्चित ही व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान करेगा।
इसके साथ ही राजा इकबाल सिंह ने निगम की सत्तारूढ़ *आम आदमी पार्टी* से अपील करते हुए कहा कि आप पार्टी को व्यापारी वर्ग के ऊपर लगाए गए एफ.ए.आर संबंधी शुल्कों में राहत प्रदान करते हुए केवल मूल राशि की वसूली करनी चाहिए और मूल राशि भी तीन सालों में अर्धवार्षिक आधार पर वसूलनी चाहिए।
अंत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी कानूनी प्रक्रिया के दौरान व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी रही है और ये फैसला कहीं न कहीं भाजपा के विश्वास की जीत है।