निगम अस्पतालों का 54 करोड़ रुपये का विकास फंड – ऊँट के मुँह में ज़ीरा के समान है : राजा इकबाल सिंह
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह ने आम आदमी पार्टी की महापौर द्वारा दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के विकास के लिए 54 करोड़ रुपये के वक्तव्य का खंडन करते हुए कहा कि 54 करोड़ रुपये निगम अस्पतालों के विकास के लिए ऊँट के मुँह में ज़ीरा के समान है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने जब से निगम के सत्ता सँभाली तब से अस्पतालों की व्यवस्था लगातार ख़राब होती जा रही है। निगम अस्पतालों में न तो दवाइयाँ है, ना सफ़ाई व्यवस्था और ना ही मरीज़ों के अनुपात में डॉक्टरों की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों की तरह बर्बाद करना चाहती है। जिस प्रकार दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिकों में जाँच की व्यवस्था व अन्य सुविधाएँ नहीं है उसी प्रकार निगम अस्पतालों में भी ये धीरे सभी व्यवस्थाएं ख़त्म होती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कारोना महामारी के समय यह देखने में आया था की इन मोहल्ला क्लिनिकों में किसी भी प्रकार की जाँच सुविधा नहीं थी उसी प्रकार आम आदमी पार्टी निगम अस्पतालों को मात्र मोहल्ला क्लीनिक बनाकर छोड़ देना चाहती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी किया गया फंड काफ़ी कम है जिससे अस्पतालों की व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो सकती हैं। दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में स्टाफ़, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ़, डॉक्टर्स, वॉर्ड बॉय व अन्य कर्मचारियों की भारी कमी है जिसके कारण आयी दिनों मरीज़ों को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दिल्ली सरकार से माँग की कि दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए दिए गए फंड में और इज़ाफ़ा किया जाए ताकि मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े।