दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर 17 सालों बाद होंगे रेगुलर प्रमोट
दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियर लगभग 17 सालों से अपने रेगुलर प्रमोशन की मांग पर अड़े थे। उन मांगो पर अब जाकर निगम प्रशासन ने अपनी ओर से मुहर लगा दी है।
आर्डर जारी करते हुए दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने दी फोरम ऑफ एमडी इंजीनियर्स संगठन की मांगों पर हरि झंडी दे दी है।
351 इंजीनियर इस आदेश से लाभान्वित हुए हैं। जिनमें 100 ऐसे लोग हैं जो सेवा निवृत हो चुके हैं। जो लोग सेवा निवृत हो गए हैं उन्हें यह लाभ 2013 से मिलेगा । बाकी के 251 लोग रेगुलर स्टाफ के तौर पर अब काम करेंगे।
यही नहीं तीन निगम के होने के समय हुए प्रमोशन से जो सीनियरिटी और जूनियर वाली समस्या थी उस पर भी अब जाकर विराम लग चुका है।