मुस्लिम पार्षद ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नवरात्र के पवन पर यूं तो दिल्ली में जगह जगह प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है लेकिन सही मायने में भाईचारा का संदेश देने में अग्रसर कांग्रेस की सिपाही जो कि एमसीडी में कांग्रेस की दल की नेता एवं पार्षद भी है।
चलिए आपको बताते है कि आखिरकार ये कौन सी पार्षद है जिसने धर्म की राजनीति करने और बढ़ावा देने वालों के मुंह पर जमकर थप्पड़ लगाया है। दरअसल इस कांग्रेसी नेता का नाम नाजिया शोएब दानिश है। जिन्होंने अपने वार्ड में एमसीडी कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नवरात्र पर्व पर सराय जुलेना में गरीब लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया।
इस मौके पर नाजिया शोएब दानिश ने कहा कि इस समय देश में धर्म के नाम पर लोगों को अलग थलग करने की पूर जोर कोशिश की जा रही है लेकिन इसके विपरित कांग्रेस पार्टी वो पार्टी जो सभी धर्मों के अनुयायियों की इज्जत करती है चाहे कोई हिन्दू,मुस्लिम, सिख या ईसाई धर्म के मानने वाले ही क्यों न हो।