बजट जन विरोधी है: नाजिया दानिश


न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को दिल्ली नगर निगम के आयुक्त द्वारा रखे गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस दल की नेता नाजिया दानिश ने कहा कि इस वर्ष के बजट में एक भी नई योजना नहीं लाई गई हैं और नए बजट का पूर्ण प्रारूप जन विरोधी है। इसके अलावा इस बजट में उन योजनाओं का जिक्र किया गया है जो कि पहले से चल रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मेयर साहिबा से यह पूछना चाहती हूं की एक ओर तो वह यह कहती हैं की बजट पर जनता की राय ली जाएगी और दूसरी तरफ उसी जनता द्वारा चुने गए पार्षदों को वह सदन में बोलने का मौका नहीं देती और उनके साथ सदन में अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिस पर वह खामोश रहती हैं।

*पार्षद नाजिया खातून से सदन में हुए अभद्र व्यवहार पर नही की गई कोई कार्यवाही*

उन्होंने कहा कि पिछली सदन की बैठक में उनकी पार्टी की पार्षद नाजिया खातून से सदन में अभद्र व्यवहार किया गया था लेकिन अभी तक उस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने रिकॉर्डिंग की सीडी देने के लिए कहा था लेकिन अभी तक उन्हें कोई सीडी नहीं दी गई है। इससे साफ जाहिर है कि मेयर साहिब इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में कितना फर्क है इस बात से पता चलता है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा 5000 सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का किए जाने का दावा किया था लेकिन आयुक्त के बजट में मात्र 429 सफ़ाई कर्मचारियों को ही पक्का करने की बात कही गई है। इससे जाहिर होता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *