पुलिस के बिना पहुंचे निगम कर्मचारियों पर हुआ पथराव
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही, प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार व अन्य कर्मचारियों पर सोमवार को क्षेत्र के औचक निरीक्षण के दौरान कुछ आसामजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। वही इस पथराव में दो निगम कर्मियों को भी चोट आई हैं तथा निगम की एक गाडी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
*पिछले एक सप्ताह से निगम कर रहा था कार्यवाही*
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक स्थानीय दुकानदार की शिकायत के आधार पर निगम के जनरल ब्रांच के इंस्पेक्टर्स गजेंद्र कुमार, पंकज कुमार त्रिलोकपुरी के 19 और 20 ब्लॉक मे अतिक्रमण की शिकायत को लेकर वहां निरीक्षण करने पहुंचे थे।
सूत्रों से पता चला है कि निगम की टीम पिछले एक सप्ताह से इस इलाके में रेहड़ी पटरी वालों पर लगातार अतिक्रमण मुक्त कार्यवाही भी कर रही थी।
दरअसल मामला बीते सोमवार को लगभग 4.30 का है जहां पर शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के उपायुक्त अंशुल सिरोही अपनी टीम के साथ त्रिलोकपुरी इलाके में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
*अभी तक निगम ने पुलिस को नहीं दी कोई शिकायत*
पूर्वी जिला की डीसीपी का कहना है बिना अनुमति के निगम की टीम त्रिलोकपुरी में अतिक्रमण की कार्यवाही करने पहुंची थी।
जबकि पुलिस को निगम टीम पर पथराव की जानकारी शाम 5 बजे मिली।
इसके साथ ही डीसीपी का कहना है कि निगम के अधिकारियों ने कर्मचारियों पर हुए पथराव के बारे में थाना मयूर विहार में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।