मालदीव के लिए गुस्‍सा और भारत पर उमड़ा देश प्रेम, 300 फ्लाइट टिकट रोज कैंसिल

News online SM

Sachin Meena

भारत और मालदीव के बीच चल रहे ताजा विवाद का असर और बढ़ता जा रहा है. भारतीयों में अपने देश के प्रति प्रेम और मालदीव पर गुस्‍से का लावा फूट रहा है. आलम ये हो गया है कि मालदीव जाने वाले 300 से 400 यात्री रोज अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं.

इसका असर मालदीव के साथ-साथ भारतीय एयरलाइंस पर भी पड़ रहा है, लेकिन देश प्रेम और अपने प्रधानमंत्री जी के सम्‍मान में लोग कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

देश के जाने-माने ट्रैवल सर्विस पोर्टल ब्‍लू स्‍टार एयर ट्रैवल सर्विसेज (Blue Star Air Travel Services) के निदेशक माधव ओझा ने कहा, ‘लोगों में मालदीव को लेकर गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है. उनमें भारत के लिए देशप्रेम और अपने प्रधानमंत्री के लिए काफी सम्‍मान है. इसका असर दोनों देशों के बीच चल रही हवाई सेवाओं पर भी दिख रहा है. रोजाना करीब 300 से 400 लोग अपनी फ्लाइट कैंसिल करा रहे हैं.’

देश से रोज जाती हैं 8 उड़ानें
माधव ओझा ने बताया कि अभी भारत से मालदीव के लिए कई शहरों से सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं. यहां से रोजाना करीब 8 उड़ानें सीधे मालदीव जाती हैं. इसमें से 3 फ्लाइट मुंबई से सीधे मालदीव के लिए है. इसके अलावा हैदराबाद, कोच्चि, बैंगलोर और दिल्‍ली से भी मालदीव के लिए सीधी उड़ानें जाती हैं. ताजा विवाद के बाद इन उड़ानों पर भी काफी असर पड़ा है और रोजाना बड़ी संख्‍या में बुकिंग रद्द हो रही है.

रोज जाते हैं 1,200 से ज्‍यादा पैसेंजर
माधव ओझा का कहना है कि भारत से रोजाना 8 उड़ानों के जरिये करीब 1,200-1,300 लोग मालदीव जाते हैं. अगर ताजा विवाद के बाद का सिनेरियो देखें तो करीब 20 से 30 फीसदी पैसेंजर्स अपनी यात्रा कैंसिल कर रहे हैं. इसका मतलब हुआ कि रोजाना करीब 300 से 400 लोग अपनी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं. जाहिर इसका असर भारतीय एयरलाइंस के साथ मालदीव के कारोबार पर भी ज्‍यादा पड़ रहा है.

पोर्टल ने बुकिंग लेना ही बंद किया
इससे पहले देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रैवल बुकिंग ऐप ईजमाईट्रिप ने तो मालदीव के लिए ट्रैवल की बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है. पोर्टल के को-फाउंडर का कहना है कि हम अपने देश और प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं और आगे से मालदीव के लिए कोई बुकिंग नहीं शुरू करेंगे. सोमवार को को-फाउंडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हमने सभी बुकिंग कैंसिल कर दी है और लक्षद्वीप के लिए 5 नए पैकेज शुरू किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *