Farmers Protest: एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ को तैयार किसान, जंतर-मंतर तक निकालेंगे मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

News Online SM

Sachin Meena

एमएसपी सहित अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारियों में जुट गए हैं। किसानों ने 6 मार्च (बुधवार) को ‘दिल्ली चलो’ मार्च का ऐलान कर दिया है।

जिसके मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर से बढ़ा दी गई है।

हालांकि हरियाणा-पंजाब की शंभू बॉर्डर पर मीडिया को संबोधित करते हुए किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि 6 मार्च को पूरे भारत के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे।

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के आह्वान के बाद दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी मुस्तैदी बढ़ गई है। गाजीपुर बॉर्डर पर सड़क पर पुलिस की बैरिकेडिंग नजर आई, साथ ही सीमेंट के बैरिकेड भी खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा कटीले तार भी लगा दिए। पुलिस दिल्ली में किसानों के मार्च के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसे रोकने के लिए अलर्ट मोड पर है।

किसान नेता तेजवीर सिंह के मुताबिक 6 मार्च को पूरे भारत के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे। कूच के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के किसानों ने दिल्ली जाने की पूरी तैयारी कर ली है।

देशभर से मार्च में शामिल होंगे किसान

भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) प्रवक्ता तजवीर सिंह ने शंभु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर की तरफ कूच की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दश से किसानों ने अपनी यात्रा शुरू भी कर दी है। हमारा प्रदर्शन MSP की गारंटी को लेकर हैं। हम सभी तरह के संगठनों से अपील करते हैं कि वो हमें समर्थन करें और जंतर-मंतर पर हमें शामिल करें।

बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसान

आपको बता दें कि इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली की तरफ बढ़ रहे पंजाब से आए हजारों को हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया। जहां किसानों पर टीयर गैस के गोले छोड़े गए। जिसके बाद से किसान हरियाणा और पंजाब की सीमा पर डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *