दिल्ली के श्मशान घाटों में ऑनलाइन बुक होगा स्लॉट
News online SM
Sachin Meena
दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली नगर निगम ने नई सुविधा का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि अब दिल्ली में लोगों को श्मशान घाट में जगह ढूंढने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। और इसी के साथ दिल्ली नगर निगम ने अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके साथ ही अंतिम संस्कार के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि शमशान घाट में स्लोट बुकिंग की कागजी काम अब ऑनलाइन हो जाएगी, जिससे सारी प्रक्रिया पहले ही ऑनलाइन पूरी कर ली जाएगी। जिसमें फीस भी ऑनलाइन देनी होगी। स्लॉट मिलने के लिए भी इंतजार नहीं करना होगा।
क्या है प्रक्रिया… कितने समय पहले बुकिंग करानी होगी
दिल्ली में अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकेंगे. इसके साथ ही वहाँ अंतिम संस्कार में इस्तेमाल होने वाले आदि सामान भी ऑनलाइन खरीद सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद एक QR कोड जेनरेट होगा. श्मशान घाट केंद्रों के प्रभारियों द्वारा कोड को स्कैन कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. बता दें कि श्मशान घाट में कितने दिन पहले या किस निश्चित समय में ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी इसको लेके अभी गाइडलाइन नहीं आई है.