ऐसे कर सकते हैं अपने 10 साल पुराने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट

News online SM

Sachin Meena

हर एक भारतीय के लिए, सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में एक बन गया है। इसलिए यदि आधार से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव होता है, तो उसकी जानकारी भी आपको होना जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आधार से जुड़े तीन नए अपडेट बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

जिसमें महिलाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कुछ जरूरी नियमों में बदलाव हुए हैं।

ऐसे में यदि आपको अभी तक आधार से संबंधित ये तीन जरूरी अपडेट आपको नहीं कराएं हैं या आपको इस बारे में नहीं पता है तो जल्दी ही अपडेट करा लें। क्योंकि ये अपडेट्स आपके लिए काफी सहायक होने वाले हैं।

फिंगरप्रिंट काम न कर रहे हों

जिनके फिंगरप्रिट काफी मशक्कतों के बाद भी काम न कर रहे हो अब ऐसे लोगों के IRIS SCAN की सहायता से वे अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या अपडेट करवा सकते हैं।

10 साल पुराना आधार कार्ड

आधार को लेकर जो दूसरा अपडेट आया है वह यह है कि यदि आपका आधार कार्ड 10 वर्ष या उससे ज्यादा पुराना है और आपके आधार कार्ड से जुड़े पते या नंबर, जैसे बेसिक डिटेल्स में परिवर्तन बीते सालों या दिनों में कुछ परिवर्तन हुआ है। ऐसे में आप इसे दिए गए समय में फ्री में अपडेट करा सकते हैं।

महिलाओं से जुड़ा है तीसरा अपडेट

आधार का तीसरा अपडेट महिलाओं से संबंधित हो। आपने देखा होगा कि जहां पहले आधार कार्ड में महिलाओं के पहचान के लिए WIFE OF या DAUGHTER OF अंकित रहता था वहीं अब नए अपडेट के अंतर्गत आधार में CARE OF लिखा आएगा।

ये बात ध्यान रखें कि यह कदम महिलाओं की प्राइवेसी के लिए लिया गया है।

ध्यान रहे कि ये बदलाव 31 मार्च 2024 से पहले यदि आप करवा लेते हैं तो यह सुविधा आपको फ्री में मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *