एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने किया कार्यालय का उद्घाटन
न्यूज ऑनलाइन एसएम
सचिन मीणा
नई दिल्ली। जीबी पंत अस्पताल के एससी एसटी ओबीसी एवम माइनोरिटी वेल्फेयर एसोसिएशन के कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का आयोजन अस्पताल प्रशासन एवं एससी एसटी ओबीसी एवम माइनोरिटी वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा मिलकर किया गया।
बाबा साहेब की जयंती समारोह पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण डॉ. अनिल अग्रवाल चिकित्सा निदेशक,
डॉ. संगीता भसीन चिकित्सा अधीक्षक एवं डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक की गरिमायाई उपस्थिति में किया गया।
इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों जिनमे अलग-अलग कर्मचारी संगठनों से आए पदाधिकारी, अस्पताल प्रशासन पदाधिकारी
एससी एसटी ओबीसी एण्ड माइनोरिटी वेल्फेयर एसोसिएशन के संस्थापक भगवान सक्सेना एवं पूर्व पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आए सभी अतिथिगणों का एससी एसटी एसोसिएशन के चेयरमैन फिरोज खान, संरक्षक नरेश कुमार मरोठिया ,प्रधान संदीप कुमार, महासचिव जितेंद्र कुमार सक्सेना, अतिरिक्त महासचिव विजेंद्र चंदेलिया द्वारा धन्यवाद एवं प्रशस्ति पत्र देकर धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर
एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे।