बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला किया
न्यूज ऑनलाइन एसएम
रिपोर्ट : सचिन मीणा
नई दिल्ली।
हर्ष विहार इलाके में रंजिश के चलते बाइक सवार छह बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान करने के बाद आरोपी भाग गए। घायल पंकज कुमार को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज परिवार के साथ हर्ष विहार में किराये के मकान में रहता है। पीड़ित ने बताया कि वह गली में खड़ा था। तभी शिवम, नोटी, हर्ष भाटी, पंकज, रवि पाल और भोली ने उसे घेर लिया। इसके बाद झगड़ा शुरू कर दिया। वह आरोप लगाने लगे कि दो दिन पूर्व नोटी का हैप्पी नाम के लड़के के साथ जो झगड़ा हुआ था, उसमें वह भी शामिल था। पंकज ने इस बात से इनकार किया। इतना सुनते ही आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित बचने के लिए एक दुकान के अंदर घुस गया, आरोपी उसे दुकान के अंदर से खींचकर बाहर ले गए। पिटाई का विरोध करने पर चाकू से उसके हाथ, पीट व शरीर के अन्य हिस्से पर हमला कर दिया।